मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगी बैरसिया तहसील में 100 से ज्यादा गायों के शव और कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। गायों के शव और कंकाल बीजेपी नेत्री की गोशाला के बताये जा रहे हैं। भूख-प्यास और बीमारी की वजह से गायों की मौतें होने का अंदेशा है। प्रशासन ने लाइसेंस कैंसल करते हुए गोशाला को अपने कब्जे में ले लिया है।
बता दें, रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ - जिसमें बड़ी संख्या में गायों के शव और कंकाल नज़र आ रहे थे। वायरल वीडियो को लेकर दावा किया गया था कि गायों की दुर्दशा से जुड़ा वीडियो भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर बैरसिया तहसील में संचालित होने वाली एक निजी गोशाला का है। गोशाला को एक दंबग बीजेपी महिला नेता द्वारा चलाया जाना भी बताया गया।
एमपीः बीजेपी महिला नेता की गोशाला में 100 गायों के शव और कंकाल मिलने से सनसनी
- देश
- |
- |
- 30 Jan, 2022
भोपाल के पास एक गोशाला में गायों के कंकाल मिलने से लोग दहल गए। जनता ने प्रदर्शन किए हैं। प्रशासन ने गोशाला को अपने कब्जे में ले लिया है। जानिए पूरी रिपोर्ट।
