मणिपुर में बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा होते ही बवाल हो गया। ढेरों इस्तीफे हुए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पुतले जलाए और नारे लगाए। रविवार को हुए विरोध प्रदर्शन से मणिपुर बीजेपी के कई नेता काफी हताश और निराश नजर आए।
राज्य के विभिन्न हिस्सों में पार्टी कार्यालयों में तोड़फोड़ की गई और प्रदर्शनकारी कई इलाकों में तख्तियों के साथ जमा हो गए। इंफाल में बीजेपी मुख्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दलबदलुओं को टिकट देने पर मणिपुर बीजेपी में बगावत, पीएम मोदी के पुतले फूंके गए
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
मणिपुर में जैसे ही बीजेपी प्रत्याशियों की सूची जारी हुई, वहां कार्यकर्ताओं ने बगावत कर दी। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पुतले फूंके। कार्यकर्ता इस बात से नाराज हैं कि वहां बीजेपी ने दलबदलुओं को टिकट दिया है। जानिए पूरी कहानी।
