ऐसे समय जब पेगासस जासूसी मामले पर संसद में गतिरोध बना हुआ है, और मानसून ख़त्म 2021 होने को है, विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से माँग की है कि वे संसद आएं, विपक्ष की बातें सुनें और उनके सवालों के जवाब दें।
टीएमसी की माँग : प्रधानमंत्री संसद आएं, विपक्ष के सवालों के जवाब दें
- देश
- |
- 8 Aug, 2021
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वे मानसून सत्र के बचे हुए समय में संसद में मौजूद रहें, विपक्ष की बातें सुनें और उनके सवालों के जवाब दें।

यह माँग ऐसे समय हो रही है जब इस मानसून सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ दो बार संसद गए हैं-सत्र के उद्घाटन के समय और नए मंत्रियों का परिचय कराते समय। बाकी समय वे ससंद में मौजूद नहीं रहे हैं, उसकी कार्यवाही में भाग नहीं लिया है, किसी सवाल का जवाब देने की तो दूर की बात है।
विपक्ष ने भी पेगासस की जाँच कराने के मुद्दे पर सरकार को घेरा है और कई बार संसद की कार्यवाही में बाधा डाली है। विपक्षी दल पेगासस जासूसी मुद्दे पर सरकार से बहस की माँग कर रहे हैं और सरकार इससे कन्नी काट रही है।