ऐसे समय जब पेगासस जासूसी मामले पर संसद में गतिरोध बना हुआ है, और मानसून ख़त्म 2021 होने को है, विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से माँग की है कि वे संसद आएं, विपक्ष की बातें सुनें और उनके सवालों के जवाब दें।