प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के ओराकांदी स्थित मातुआ समुदाय के मंदिर में दर्शन किया। मातुआ संप्रदाय के संस्थापक हरिचाँद ठाकुर ने इस मंदिर की स्थापना की थी। प्रधानमंत्री के साथ हरिचाँद ठाकुर के वंशज शांतनु ठाकुर भी गए हुए हैं।
बांग्लादेश : मोदी ने किया ओराकांदी के मातुआ मंदिर का दर्शन, बंगाल पर नज़र?
- देश
- |
- 27 Mar, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के ओराकांदी स्थित मातुआ समुदाय के मंदिर में दर्शन किया। मातुआ संप्रदाय के संस्थापक हरिचाँद ठाकुर ने इस मंदिर की स्थापना की थी। प्रधानमंत्री के साथ हरिचाँद ठाकुर के वंशज शांतनु ठाकुर भी गए हुए हैं।

मातुआ समुदाय के सबसे पवित्र तीर्थ स्थल जाने और वहाँ दर्शन करने की घटना ऐसे दिन हुई है जब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल में मातुआ समुदाय के लगभग दो करोड़ लोग रहते हैं जो लगभग 60-70 सीटों पर चुनाव नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं।