प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के ओराकांदी स्थित मातुआ समुदाय के मंदिर में दर्शन किया। मातुआ संप्रदाय के संस्थापक हरिचाँद ठाकुर ने इस मंदिर की स्थापना की थी। प्रधानमंत्री के साथ हरिचाँद ठाकुर के वंशज शांतनु ठाकुर भी गए हुए हैं।