केंद्र सरकार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) की तर्ज पर भारत के मुख्य जांच अधिकारी (सीआईओ) का एक नया पद बनाने पर विचार कर रहा है। न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने खबर दी है कि उच्च स्तर पर इस पर चर्चा हुई है। जिसमें कहा गया है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के प्रमुख सीआईओ को रिपोर्ट करेंगे। यह ठीक उसी तरह होगा जैसे तीनों सेवाएं सीडीएस को और दो खुफिया एजेंसियां एनएसए को रिपोर्ट करती हैं।
मोदी रणनीतिः एक देश, एक मुख्य जांच अधिकारी (CIO), किसे मिलेगी कुर्सी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
खबर है कि केंद्र की मोदी सरकार सभी जांच एजेंसियों के ऊपर एक मुख्य जांच अधिकारी (Chief Investigation Officer- CIO) की नियुक्ति पर विचार कर रही है। ईडी सहित सभी जांच एजेंसियां सीआईओ को रिपोर्ट करेंगी। यह खबर न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने दी है। जा रहा है कि ये सारी कवायद ईडी चीफ संजय मिश्रा को एडजस्ट करने के लिए की जा रही है।
