चीन के साथ चल रहे विवाद के बीच गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्चुअल यानी ऑनलाइन शिखर वार्ता हुई। इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से वार्ता की। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और मज़बूत करने पर ज़ोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि यह सभी समय है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया संबंधों को और मज़बूत करें।