प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन उसके साथ ही कुछ छूट दी जा सकती है, कुछ आर्थिक फ़ैसले लिए जा सकते हैं, कुछ राहत का एलान हो सकता है।
प्रधानमंत्री ने शनिवार को तमाम मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए 4 घंटों तक चली बैठक में ये संकेत दिये। उनका मूल मंत्र था, 'जान भी जहान भी।'
नरेंद्र मोदी ने कहा:
“
मैंने पहले संबोधन में कहा था, 'जान है तो जहान है', हमें अब इस तरह देखना चाहिए कि 'जान भी जहान भी'।
'जान भी जहान भी'
याद दिला दें कि प्रधानमंत्री ने 24 मार्च को देश के नाम अपने संबोधन में 21 दिनों के पूर्ण लॉकडाउन का एलान किया था। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल यानी अगले मंगलवार को ख़त्म होना था।प्रधानमंत्री ने इस बैठक में सलाह दी कि कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों में कुछ अहम कदम उठाए जाने चाहिए। इसमें यह भी शामिल है कि कुछ नियमों में बदलाव किया जाना चाहिए ताकि सब्जियाँ और दूसरे कृषि उत्पाद सीधे और जल्द उपभोक्ताओं तक पहुँच सकें।
साफ़ है, केंद्र सरकार ख़ुद इससे जुड़े कदम उठा सकती है।
एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि निर्माण क्षेत्र को धीरे-धीरे कई चरणों में खोला जा सकता है। इससे लाखों दिहाड़ी मज़दूरों को राहत मिलेगी, जो निर्माण क्षेत्र में काम करते हैं, पर लॉकडाउन की वजह से फ़िलहाल बेकार बैठे हैं, उनके सामने खाने-पीने तक की समस्या है।
अपनी राय बतायें