कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाताओं से बातचीत की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि ग़रीब जनता को पैसे चाहिए और मोदी सरकार को ग़रीबों, किसानों के खातों में सीधे पैसे डालने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार को आर्थिक पैकेज पर फिर से विचार करना चाहिए। ग़रीबों, किसानों ने हिंदुस्तान को खड़ा किया है और ये ही हमारे भविष्य हैं।’