सोशल मीडिया पर जब यह रिपोर्ट लिखी जा रही है तो उस पर तीन अभियान टॉप ट्रेंड में हैं- मोदी का परिवार, मोदी के गंवार, लालू यादव। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने रविवार को पटना की एक बहुत बड़ी रैली में दो खास बातें कहीं थीं- "अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं?...वह राम मंदिर के बारे में डींगें हांकते रहते हैं। वह सच्चे हिंदू भी नहीं हैं। हिंदू परंपरा में, एक बेटे को अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद अपना सिर और दाढ़ी मुंडवाना चाहिए। मोदी ने ऐसा तब नहीं किया जब उनकी मां का निधन हो गया।"
मोदी का परिवारः भाजपा के जवाब में नीरव मोदी, ललित मोदी टॉप ट्रेंड में
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
आरजेडी संस्थापक लालू यादव ने पीएम मोदी पर हमला क्या बोला कि भाजपा नेता मोदी का परिवार अभियान चलाने लगे। सोशल मीडिया पर भाजपाई नेताओं के अभियान का जवाब आम लोग भारत से फरार नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या के फोटो ट्ववीट कर पूछ रहे हैं कि क्या ये भी मोदी का परिवार हैं। कुछ लोगों ने उद्योगपति अडानी के फोटो ट्वीट कर सवाल किया है कि क्या ये भी मोदी का परिवार हैं। कुछ किसानों पर लाठी, गोली, तो कुछ लोग बेरोजगारों पर लाठी चार्ज वाले फोटो शेयर कर यही जवाब पूछ रहे हैं।
