दिल्ली में होगी INDIA की अग्निपरीक्षा । आप और कांग्रेस गठबंधन दोनों बीजेपी के नाक में दम कर सकते हैं और कुछ सीटें झटक सकते हैं । बीजेपी ने क्या इसलिये काटे 4 सांसदों के टिकट ? क्या उसे आशंका है ? आशुतोष ने दिल्ली के बारे में की C Voter के विज़िटिंग फैलो कार्तिकेय बत्रा से बात की
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।