क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना टीका खरीद कर राज्यों को मुफ़्त देने का एलान पूरे देश में बढतेे ज़बरदस्त असंतोष और गुस्से को रोकने के लिए किया? क्या उन्होंने कोरोना नीति पर सुप्रीम कोर्ट से कई बार फटकार खाने के कारण उसमें बदलाव करने का फ़ैसला किया? क्या वे इसके जरिए कोरोना टीका के लिए मची अफरातफरी और पूरी व्यवस्ता के ध्वस्त होने का ठीकरा राज्यों पर फोड़ने के लिए किया?
सुप्रीम कोर्ट के दबाव, विपक्ष को कसूरवार बताने के लिए मोदी ने बदली टीका नीति?
- देश
- |
- |
- 8 Jun, 2021

क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना टीका खरीद कर राज्यों को मुफ़्त देने का एलान पूरे देश में बढते ज़बरदस्त असंतोष और गुस्से को रोकने के लिए किया?
ये कई सवाल राष्ट्र के नाम नरेंद्र मोदी के संबोधन से उठने लगे हैं।
बता दें कि सोमवार की शाम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने एलान किया कि केंद्र 18 से ऊपर के सभी लोगों के लिए कोरोना टीका खरीद कर राज्यों को मुफ़्त देगा। इसके अलावा उन्होंने ग़रीबों के दिए जा रहे मुफ़्त राशन की व्यवस्था नवंबर तक बढ़ा दी।