अमेरिकी कंपनी मॉर्डना की कोरोना के इलाज के लिए बनी वैक्सीन के भारत में आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है। केंद्र सरकार ने बताया है कि ड्रंग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (डीसीजीआई) ने मंगलवार को यह मंजूरी दी। इसके अलावा भारत में दवा बनाने वाली कंपनी सिप्ला को मॉर्डना की वैक्सीन का आयात करने और इसे बाज़ार में लाने की भी अनुमति दी गई है।
कोरोना: मॉर्डना की वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी, भारत को मिलेगी चौथी वैक्सीन
- देश
- |
- 29 Jun, 2021
अमेरिकी कंपनी मॉर्डना की कोरोना के इलाज के लिए बनी वैक्सीन के भारत में आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है। ड्रंग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (डीसीजीआई) ने मंगलवार को यह मंजूरी दी।

इन दिनों कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमज़ोर पड़ गई है और इस बीच यह एक अच्छी ख़बर है क्योंकि यह यह चौथी वैक्सीन है, जो भारत के लोगों को उपलब्ध होगी। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया को रूस की वैक्सीन स्पुतनिक V बनाने की अनुमति डीसीजीआई की ओर से दी गई थी।