यूक्रेन में फंसे 219 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का प्लेन आज रात मुंबई पहुंच गया। इनमें काफी संख्या में छात्र हैं। विमान के लैंड करते ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उसमें भारतीय छात्रों का स्वागत करने पहुंच गए। हालांकि तब तक उन लोगों की न तो इमीग्रेशन की कार्रवाई पूरी हुई थी और न विमान को सुरक्षा के नजरिए से क्लीयर किया गया था। उधर, यूपी सरकार भी यूक्रेन से लौट रहे छात्रों के स्वागत में जोरशोर से लग गई है। उसने जिलों में अफसरों की टीम बना दी है।

आज रात जिन 219 स्टूडेंट्स को वापस लाया गया है, वे छात्र हैं जो वॉर जोन के बाहर पोलैंड, रोमानिया, हंगरी के बॉर्डर पर रह रहे थे। लेकिन कीव और खारकीव में अभी भी हजारों स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं। जिन्हें लाने की योजना का कोई ऐलान अभी तक भारत सरकार ने नहीं किया है। भारतीय मीडिया खबर को इस ढंग से बता रहा है कि जैसे यूक्रेन में वॉर जोन में फंसे स्टूडेंट्स को भी वापस लाया जा रहा है। सत्य हिन्दी की पड़ताल से पता चला है कि कीव और खारकीव के स्टूडेंट्स से खुद ही बॉर्डर तक आने को कहा जा रहा है।