loader
यूक्रेन से लौटे छात्र से मुंबई एयरपोर्ट पर बात करते केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

मुंबई में फ्लाइट उतरते ही मंत्री पीयूष गोयल खुशी में छात्रों का स्वागत करने अंदर जा पहुंचे

यूक्रेन में फंसे 219 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का प्लेन आज रात मुंबई पहुंच गया। इनमें काफी संख्या में छात्र हैं। विमान के लैंड करते ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उसमें भारतीय छात्रों का स्वागत करने पहुंच गए। हालांकि तब तक उन लोगों की न तो इमीग्रेशन की कार्रवाई पूरी हुई थी और न विमान को सुरक्षा के नजरिए से क्लीयर किया गया था। उधर, यूपी सरकार भी यूक्रेन से लौट रहे छात्रों के स्वागत में जोरशोर से लग गई है। उसने जिलों में अफसरों की टीम बना दी है।आज रात जिन 219 स्टूडेंट्स को वापस लाया गया है, वे छात्र हैं जो वॉर जोन के बाहर पोलैंड, रोमानिया, हंगरी के बॉर्डर पर रह रहे थे। लेकिन कीव और खारकीव में अभी भी हजारों स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं। जिन्हें लाने की योजना का कोई ऐलान अभी तक भारत सरकार ने नहीं किया है। भारतीय मीडिया खबर को इस ढंग से बता रहा है कि जैसे यूक्रेन में वॉर जोन में फंसे स्टूडेंट्स को भी वापस लाया जा रहा है। सत्य हिन्दी की पड़ताल से पता चला है कि कीव और खारकीव के स्टूडेंट्स से खुद ही बॉर्डर तक आने को कहा जा रहा है। 

ताजा ख़बरें

पीयूष गोयल ने इन भारतीय छात्रों से कहा कि आप लोग अपना इमीग्रेशन करा लें। आपके नाश्ते का इंतजाम है। उसके बाद हम आपको आपके घर पहुंचा देंगे। यहां यह तथ्य उल्लेखनीय है कि विदेश से लौटे बहुत सारे छात्रों में यूपी और गुजरात के भी छात्र हैं। 

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों का मुद्दा उस समय बड़ा हो गया जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पर दो दिन तक लगातार ट्वीट किया और सत्य हिन्दी समेत भारतीय मीडिया ने भी भारतीय छात्रों की वापसी के मुद्दे को उठाया। अभी भी हजारों छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव में फंसे छात्रों की निकासी नामुमकिन बनी हुई है। 

सत्य हिन्दी को अभी भी यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के संदेश मिल रहे हैं, जिनमें वो मदद की गुहार लगा रहे हैं। इसी तरह तमाम छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द साझा किया है। 

सत्य हिन्दी को यूक्रेन में फंसे कुछ छात्रों के बारे में जो सूचनाएं मिली हैं, वो इस तरह हैं- हमीरपुर की छात्रा प्रतिष्ठा गुप्ता, जालौन के छात्र विकास गुप्ता। यूक्रेन में हाथरस के आलोक चौधरी ने हाथरस के आधा दर्जन मेडिकल स्टूडेंट्स के बारे में जानकारी दी है। गोसाईंगंज के सक्षम मिश्रा ने पोलैंड बॉर्डर से वीडियो जारी कर सरकार से मदद की अपील की। 

Minister Piyush Goyal happily went inside to welcome the students as soon as the flight landed in Mumbai - Satya Hindi
मुंबई एयरपोर्ट पर रात को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल यूक्रेन से लौटे स्टूडेंट्स के साथ
यूक्रेन में फंसे बरेली के 2 दर्जन छात्रों  ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। इन छात्रों में से आसिफ, अभय, जावेद, आयुष, दीपक ने वीडियो जारी किया है।

यूपी सरकार भी सक्रिय

नोएडा में सरकार के आदेश पर अफसरों की एक टीम बनाई गई है, जो यूक्रेन से आने वाले छात्रों का स्वागत करेगी। शासनादेश पर जिलाधिकारी ने तीन अधिकारियों की टीम बनाई है। ये अफसर छात्रों को दिल्ली एयरपोर्ट पर रिसीव कर घर पहुंचाएंगे। स्पेशल फ्लाइटों से छात्रों को दिल्ली लाया जा रहा है। ऐसे ही आदेश अन्य जिलों में जारी किए गए हैं। समझा जाता है कि यूपी चुनाव के बचे हुए चरणों में मतदान के दौरान मतदाताओं में सरकार की अच्छी छवि पहुंचाने के लिए यह सब किया जा रहा है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें