जनार्दन रेड्डी पर सीबीआई के नौ मुक़दमे हैं। अवैध खनन का आरोप है। वह भ्रष्टाचार के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस होने और खुद को राष्ट्रवादी पार्टी कहने वाली बीजेपी में शामिल हुए हैं। बीजेपी ने पूरे जोश-खरोश के साथ उनका पार्टी में स्वागत किया। उनको बीजेपी में तब शामिल किया गया है जब सर्वे में रिपोर्टें सामने आ रही हैं कि कर्नाटक में बीजेपी की स्थिति पिछली बार की तरह नहीं है और कांग्रेस को ज़्यादा सीटें मिल सकती हैं। तो सवाल है कि आख़िर रेड्डी को बीजेपी में क्यों शामिल किया जा रहा है और उनके ख़िलाफ़ ऐसे कौन कौन से मामले हैं कि उनको लेकर सवाल उठ रहे हैं?
बीजेपी में शामिल होने वाले जनार्दन रेड्डी पर भ्रष्टाचार के कैसे-कैसे आरोप?
- देश
- |
- |
- 26 Mar, 2024
चाल-चरित्र और चेहरे की बात करने वाली बीजेपी ने जनार्दन रेड्डी को अपनी पार्टी में शामिल कर आख़िर क्या संदेश देने की कोशिश की है? आख़िर एक के बाद एक दागी पार्टी में क्यों शामिल हो रहे हैं? जानिए, रेड्डी पर कैसे-कैसे आरोप हैं।

बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दिया है। इसके लिए उसे उत्तर के हिंदी भाषी राज्यों में तो बढ़िया प्रदर्शन करना ही होगा, साथ ही दक्षिण में बीजेपी की पकड़ वाले राज्य कर्नाटक में भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। यदि बीजेपी का वहाँ प्रदर्शन ठीक नहीं रहा तो पार्टी के लिए काफी मुश्किलें आएंगी। कई सर्वे में कांग्रेस को बढ़त मिलती हुई दिखाई गई है। ईडिना के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार कर्नाटक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 28 में से 17 सीटें मिलने की संभावना है। इसी बीच जनार्दन रेड्डी के बीजेपी में शामिल होने की ख़बर आई है।