जनार्दन रेड्डी पर सीबीआई के नौ मुक़दमे हैं। अवैध खनन का आरोप है। वह भ्रष्टाचार के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस होने और खुद को राष्ट्रवादी पार्टी कहने वाली बीजेपी में शामिल हुए हैं। बीजेपी ने पूरे जोश-खरोश के साथ उनका पार्टी में स्वागत किया। उनको बीजेपी में तब शामिल किया गया है जब सर्वे में रिपोर्टें सामने आ रही हैं कि कर्नाटक में बीजेपी की स्थिति पिछली बार की तरह नहीं है और कांग्रेस को ज़्यादा सीटें मिल सकती हैं। तो सवाल है कि आख़िर रेड्डी को बीजेपी में क्यों शामिल किया जा रहा है और उनके ख़िलाफ़ ऐसे कौन कौन से मामले हैं कि उनको लेकर सवाल उठ रहे हैं?