फ्लाइट्स से लेकर सुपरमार्केट, बैंकिंग ऑपरेशन में शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट की गड़बड़ी ने असर डाला। भारत सहित तमाम देशों में कारोबार की रफ्तार रुक गई है। इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक माइक्रोसॉफ्ट इस तकनीकी समस्या को हल नहीं कर पाया है। भारत में, लगभग सभी एयरलाइंस विस्तारा, इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा एयर इसी वजह से तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर की समस्या बुकिंग, चेक-इन और फ्लाइट अपडेट को प्रभावित कर रहे हैं। एयरलाइंस अब यात्रियों की मैन्युअल जांच कर रही हैं।