चीन और पाकिस्तान के साझे बयान में जम्मू-कश्मीर का ज़िक्र किये जाने का भारत ने विरोध किया है और उसकी आलोचना की है। भारत ने कहा है कि वह संदर्भ ही सही नहीं है, क्योंकि लद्दाख समेत केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न और अखंड हिस्सा है।