यूक्रेन रूस युद्ध शुरू होने के बाद से ही सूमी में फँसे भारतीयों को अब वहाँ से निकाला जा रहा है। भारत के विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर एक बयान जारी किया है। इसने कहा है कि सूमी से सभी भारतीय छात्र निकल चुके हैं और वे फ़िलहाल पोल्टावा की ओर जा रहे हैं। वहाँ से वे ट्रेन के माध्यम से पश्चिमी यूक्रेन जाएँगे।