जम्मू कश्मीर में चुनाव को देखने के लिए भारत ने कुछ चुनिंदा विदेशी राजनयिकों को आमंत्रित किया है। जिन देशों के राजनयिकों को बुलावा भेजा गया है उनमें मुख्य रूप से अमेरिकी, यूरोपीय और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन के दूतावासों से वरिष्ठ राजनयिक शामिल हैं। द हिंदू ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि जम्मू और कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव और पहले चरण के मतदान में 61% मतदान से उत्साहित होकर विदेश मंत्रालय ने 'जम्मू और कश्मीर में चल रही चुनाव प्रक्रिया का सीधी जानकारी पाने के लिए' यह आमंत्रण भेजा है।