ऐसे छात्र जिन्होंने 12वीं कक्षा में फ़िजिक्स, मैथमैटिक्स या कैमिस्ट्री नहीं ली है, वे भी अब इंजीनियरिंग के कोर्सेस में प्रवेश ले सकते हैं। ऑल इंडिया काउंसिल फ़ॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। एआईसीटीई ने 2021-22 से बी.ई. और बी.टेक के कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 12वीं कक्षा में मैथमैटिक्स और फिजिक्स को ऑप्शनल यानी वैकल्पिक कर दिया है।
इंजीनियरिंग के लिए मैथ-फ़िजिक्स ज़रूरी न होने के फ़ैसले की आलोचना
- देश
- |
- 12 Mar, 2021
ऐसे छात्र जिन्होंने 12वीं कक्षा में फ़िजिक्स, मैथमैटिक्स या कैमिस्ट्री नहीं ली है, वे भी अब इंजीनियरिंग के कोर्सेस में प्रवेश ले सकते हैं।

अब तक इंजीनियरिंग के कोर्सेस- बी.ई. और बी.टेक में प्रवेश लेने के लिए 12वीं कक्षा में मैथमैटिक्स और फिजिक्स अनिवार्य विषय थे। इसका मतलब कि जो व्यवस्था अब तक थी, उसे बदल दिया गया है और अब 12वीं कक्षा में अलग-अलग विषय लेने वाले छात्र भी इंजीनियर बन सकते हैं।