ऐसे छात्र जिन्होंने 12वीं कक्षा में फ़िजिक्स, मैथमैटिक्स या कैमिस्ट्री नहीं ली है, वे भी अब इंजीनियरिंग के कोर्सेस में प्रवेश ले सकते हैं। ऑल इंडिया काउंसिल फ़ॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। एआईसीटीई ने 2021-22 से बी.ई. और बी.टेक के कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 12वीं कक्षा में मैथमैटिक्स और फिजिक्स को ऑप्शनल यानी वैकल्पिक कर दिया है।