दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इसलामिया के बाहर गोलीबारी के बाद वहां ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन हुए हैं। सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए हैं, उन्होंने विश्वविद्यालय के अंदर और बाहर, पूरे इलाक़े में कई जगहों पर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए, बैरीकेड तोड़ दिया और पुलिस से भिड़ गए।