इसलामिक संस्था तबलीगी जमात के निज़ामुद्दीन स्थित मुख्यालय में 13-15 मार्च तक हुए धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए 24 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मरकज़ निज़ामुद्दीन की ओर से सफाई आई है। मरकज़ ने कहा है कि निज़ामुद्दीन स्थित उसके मुख्यालय में दुनिया भर से लोग आते हैं। मरकज़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया था और इसके बाद मरकज़ में चल रहे कार्यक्रम को तुरंत रद्द कर दिया गया था लेकिन 21 मार्च को देश भर में ट्रेनों के रद्द हो जाने के कारण लोग मरकज़ में ही फंसे रह गये।