पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा है कि भारत में राष्ट्रवाद और ‘भारत माता की जय’ के नारे का दुरुपयोग हो रहा है और इसके जरिये उग्रपंथी और भावनात्मक विचार खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। सिंह ने कहा कि इस विचार के कारण लाखों भारतीय नागरिक अलग पड़ जाएंगे। मनमोहन सिंह ने यह बात देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के कामों और उनके भाषणों पर आधारित एक किताब की लांचिंग के मौक़े पर शनिवार को कही।