मणिपुर में शर्मनाक यौन हिंसा की शिकार दो महिलाओं के वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद सारा देश गम और गुस्से में है। इस घटना की हर तरफ निंदा हो रही है। इस जघन्य कांड की चर्चा सड़क से लेकर संसद तक में हो रही है। 
इस घटना के बाद पीड़ित महिलाएं और उनका परिवार सदमे में है। आरोपियों ने 21 वर्षीय एक महिला के साथ गैंगरेप करने से पहले उसके पिता और 19 वर्ष के छोटे भाई को उसके सामने ही मार डाला था।