मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह अब इस्तीफा नहीं देंगे। शाम करीब 4 बजे मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने एक ट्वीट कर लिखा है कि इस मोड़ पर तो मैं इस्तीफा नहीं देने वाला हूं। यानी अब उन्होंने साफ कर दिया है कि वे मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं छोड़ रहे।
इससे पहले सीएम शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे अपना इस्तीफा देने राजभवन जा रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थकों की भीड़ सीएम आवास पर जुट गई। भीड़ ने उन्हें रोक दिया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जैसे ही सीएम राज्यपाल से मिलने के लिए 20 विधायकों के साथ अपने आवास से निकले, उन्हें वापस जाना पड़ा क्योंकि बाहर जमा भीड़ ने उन्हें आगे जाने नहीं दिया। कुछ मिनट बाद, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोविंददास कोंथौजम अपने हाथों में सीएम का त्याग- पत्र लेकर बाहर आए और इसे वहां एकत्र हुए लोगों को सौंप दिया। वहां एकत्र महिलाओं ने उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए है। उन्होंने कहा कि सीएम इस्तीफा ना दें, बल्कि हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई करें।
मणिपुर अपडेट: सीएम बीरेन सिंह ने कहा इस मोड़ पर तो मैं इस्तीफा नहीं देने वाला हूं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
2 महीने से जारी हिंसा के कारण मुख्यमंत्री बीरेन सिंह पर बढ़ता जा रहा है इस्तिफा देने का दबाव
