loader

योगी ने हत्या के बाद अतीक अहमद की जब्त जमीन पर बने 76 फ्लैट बाँटे

वैसे तो योजनाओं का फीटा काटना या फिर सरकारी फ्लैटों को नेताओं द्वारा लोगों को सौंपा जाना सामान्य बात है, लेकिन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ऐसा किया जाना बिल्कुल अलग घटना है। मुख्यमंत्री ने उन फ्लैटों को ग़रीबों को सौंपा है जिसकी जमीन एक माफिया से जब्त की गई थी। उस माफिया की पुलिस हिरासत में ही हत्या कर दी गई थी। 

ये माफिया कोई और नहीं, गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद थे। एनकाउंटर किए जाने के साये में जिस अतीक अहमद को बार-बार गुजरात और यूपी के बीच सड़क मार्ग से लाया-ले जाया जा रहा था, उनकी आख़िरकार अप्रैल महीने में पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई थी। जिस वक़्त यह अपराध हुआ उस वक़्त पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। मीडिया कर्मियों के कैमरे भी थे। और अतीक पत्रकारों के सवाले के जवाब भी दे रहे थे। सबकुछ लाइव था। यानी हत्या की यह वारदात पूरी तरह लाइव चली। घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई थी। 

इसी प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अतीक अहमद की हत्या से जब्त की गई जमीन पर गरीबों के लिए बनाए गए 76 फ्लैटों की चाबियां सौंपी। फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बनाए गए और इस महीने की शुरुआत में लॉटरी के माध्यम से आवंटित किए गए थे। मुख्यमंत्री ने आज एक समारोह में लाभार्थियों को आवंटन पत्र सौंपे।

अधिकारियों के मुताबिक़, प्रत्येक फ्लैट 41 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है और इसमें दो कमरे, एक रसोईघर और एक शौचालय है। फ्लैटों के लिए 6,000 से अधिक लोगों ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण में आवेदन किया था और 1,590 लोगों को आवंटन लॉटरी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र पाया गया था।

ताज़ा ख़बरें

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह वही राज्य है जहां 2017 से पहले कोई भी माफिया गरीबों, व्यापारियों या यहां तक कि सरकारी संस्थानों की जमीन पर कब्जा कर सकता था। तब गरीब केवल असहाय होकर देख सकते थे। अब, हम उसी जमीन पर गरीबों के लिए घर बना रहे हैं। इन माफियाओं से जब्त किया गया है, यह एक बड़ी उपलब्धि है।'

बता दें कि हत्या के एक मामले में अतीक और अशरफ से पूछताछ लगभग पूरी हो चुकी थी और नियमित कानूनी प्रक्रिया के अनुसार, दोनों को न्यायिक हिरासत में वापस भेजे जाने से पहले चेक-अप के लिए पुलिस सुरक्षा में अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन इसी बीच दोनों को सरेआम, पुलिस और टेलीविज़न कैमरे के सामने हत्या कर दी गई। टेलीविजन फुटेज में हत्या के वक़्त अतीक अहमद को पत्रकारों से बात करते हुए देखा गया।

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

घटना से कुछ दिन पहले अतीक को अपहरण के एक मामले में दोषी ठहराया गया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

अतीक अहमद को हत्या से कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद की एक जेल से यूपी लाया गया था। उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने बार-बार अदालतों से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा था कि उन्हें धमकियों का सामना करना पड़ रहा है और उनकी जान को ख़तरा है। साबरमती जेल से बाहर निकलने के बाद भी अतीक अहमद ने आशंका जताई थी। उस दौरान उनसे पूछा गया था कि पुलिस वैन में सेफ्टी है, डर क्यों लग रहा है? तो उन्होंने कहा था, 'मुझे इनका प्रोग्राम मालूम है। हत्या करना चाहते हैं।' उमेश पाल हत्याकांड में हिरासत में अपनी सुरक्षा के लिए अतीक ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें