मणिपुर में महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो के संबंध में एक याचिका पर सुनवाई करते हुए, भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सोमवार 31 जुलाई को तीखी टिप्पणियां कीं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दो महीने पहले नॉर्थ ईस्ट में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से यह महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा का एकमात्र उदाहरण नहीं है।
CJI ने कहा- मणिपुर में जो हुआ उसे हम और उदाहरण देकर उचित नहीं ठहरा सकते
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार 31 को मणिपुर मामले की सुनवाई जारी रही। अदालत मंगलवार 1 अगस्त को इस मामले की सुनवाई फिर करेगी। भारत के चीफ जस्टिस ने इस बात पर सख्त टिप्पणी की कि दूसरे राज्यों में भी ऐसी घटनाएं हुई हैं। अदालत ने कहा कि अन्य जगहों के मामलों की आड़ मणिपुर के लिए नहीं ली जा सकती।
