संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 54वां सत्र सोमवार को शुरू हुआ। द वॉयर की रिपोर्ट के मुताबिक सत्र की शुरुआत में यूएन ह्यूमन राइट्स प्रमुख वोल्कर तुर्क ने हरियाणा के नूंह और मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भारत को सभी अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कायम रखने के लिए "दोगुना कोशिश" करनी होगी। वोल्कर तुर्क ने पाकिस्तान और भारत से लेकर पेरू तक दुनिया भर में मानवाधिकार की स्थिति पर जानकारी दी।
यूएन मानवाधिकार काउंसिल में मणिपुर और नूंह हिंसा की गूंज
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार काउंसिल के प्रमुख ने अपनी बैठक में मणिपुर में जातीय हिंसा और नूंह हिंसा का मामला उठाया है। मणिपुर में ईसाई कुकी आदिवासियों पर हमले हुए हैं, उनके घरों, चर्चों को जलाया गया, महिलाओं से बदसलूकी की गई। इसी तरह दिल्ली के नजदीक नूंह में एक धार्मिक यात्रा की हिंसा के बाद समुदाय विशेष को टारगेट किया गया। पुलिस ने उन्हीं को आरोपी बताकर गिरफ्तार किया, फिर उन्हीं की एक हजार से ज्यादा बिल्डिंगों को बुलडोजर से गिरा दिया गया। अंतराराष्ट्रीय मंचों पर और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में उठने वाले इन मुद्दों को भारत खारिज करता रहा है।
