बंगाल हिंसा पर बीजेपी की जांच टीम ने कहा है कि सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल माफिया के शिकंजे में है। यह रिपोर्ट बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को सौंप दी गई है। ममता बनर्जी ने रिपोर्ट को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया है।
पश्चिम बंगाल के बीर भूम जिले में हिंसा की घटनाएं हुई थीं। जिसमें एक ही समुदाय के 8 लोगों को जिन्दा जला दिया गया था। इसके बाद बीजेपी की एक जांच टीम वहां दौरा करने गई थी। बीजेपी की जांच टीम ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है।
ममता माफिया के चंगुल मेंः बीजेपी, सीएम ने रिपोर्ट खारिज की
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी माफिया के चंगुल में हैं। बीजेपी ने बीर भूम हिंसा मामले की जांच रिपोर्ट में यह बात कही है। ममता ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है।
