किसी समय दलित राजनीति और राम विलास पासवान के संघर्ष का प्रतीक रहा 12, तुगलक रोड वाला बंगला उनके बेटे चिराग पासवान को आज खाली करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार ने आज उस बंगले पर एक टीम भेजकर चिराग पासवान का सामान हटाना शुरू कर दिया।




सूत्रों ने बताया कि सरकार ने 12 जनपथ रोड स्थित परिसर में एक टीम भेजी है और चिराग पासवान का सामान हटाया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास से दो दरवाजे नीचे 12 जनपथ रोड बंगला केंद्रीय मंत्रियों के इस्तेमाल के लिए रखा गया है। रामविलास पासवान के निधन के लगभग एक साल बाद चिराग पासवान को पिछले साल बंगला खाली करने के लिए कहा गया था।