पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया है कि वह सौरव गांगुली को आईसीसी यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में भेजें। बीसीसीआई में दोबारा कार्यकाल नहीं दिए जाने का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि सौरव गांगुली को 'ग़लत तरीक़े से बाहर किया गया'। गांगुली को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में बदल दिया गया है। बीसीसीआई या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के निवर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्नी लेंगे।