अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक महिला द्वारा गैंगरेप का आरोप लगाए जाने के बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जितेंद्र नारायण को केंद्र ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जब पीड़िता महिला ने आरोप लगाया था तब जितेंद्र नारायण द्वीप के मुख्य सचिव थे। आरोप इनके अलावा एक अन्य नौकरशाह आरएल ऋषि पर भी लगा था।