तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने कैश-फॉर-क्वेरी विवाद में लोकसभा की आचार समिति के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है। एक्स (ट्विटर) पर उन्होंने एथिक्स पैनल को भेजा गया अपना पत्र पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि वो 4 नवंबर तक अपने लोकसभा क्षेत्र में व्यस्त हैं। 5 नवंबर से पहले वो कमेटी के सामने पेश नहीं हो सकतीं। साथ ही सांसद ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए "आरोपों की गंभीरता" और "प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों" के तहत उन्हें भी कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से "जिरह" करने की अनुमति दी जाए।