इज़रायल और हमास के बीच छिड़ी जंग के शिकार पत्रकार भी हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 20 से अधिक पत्रकारों के मारे जाने की सूचना है। इसमें ज्यादातर फिलिस्तीनी हैं। इस बीच एक पत्रकार के परिवार की मौत की खबर ने दुनिया भर के सभ्य समाज को दहला दिया है। 

अल जजीरा के पत्रकार वाएल अल- दहदौह गजा ब्यूरो चीफ के रूप में काम करते हैं। जब से गजा में युद्ध शुरु हुआ है तब से वह दुनिया भर को अपनी खबरों के जरिये गजा के जमीनी हालात बता रहे थे। पिछले दिनों भी वह अपना फर्ज निभा रहे थे तभी उन्हें पता चलता है कि इजरायली युद्धक विमानों की बमबारी में उनके परिवार के सदस्य भी मारे गये हैं।