टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा के द्वारा देवी काली को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को बीजेपी ने कोलकाता में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और महुआ मोइत्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दी है।
काली विवाद: महुआ के खिलाफ कोलकाता में सड़क पर उतरी बीजेपी
- देश
- |
- |
- 6 Jul, 2022
देवी काली पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान के खिलाफ बीजेपी आने वाले दिनों में बंगाल में और प्रदर्शन करेगी। क्या ममता बनर्जी महुआ के खिलाफ कार्रवाई करेंगी।

बीजेपी ने मांग की है कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को महुआ मोइत्रा को पार्टी से निलंबित कर देना चाहिए। दूसरी ओर कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने कहा है कि वह महुआ मोइत्रा पर किए जा रहे हमलों से स्तब्ध हैं।
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि बंगाल में बार-बार तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने आज तक से बातचीत में कहा कि बंगाल में काली की बड़े पैमाने पर पूजा होती है और इस तरह का बयान स्वीकार नहीं किया जा सकता।