महुआ मोइत्रा ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने लोकसभा से अपने निष्कासन के फ़ैसले को चुनौती दी है। 'कैश फॉर क्वेरी' के कथित भ्रष्टाचार मामले में पिछले हफ्ते लोकसभा से उनका विवादास्पद निष्कासन हुआ है। लोकसभा की एथिक्स कमेटी की सिफारिश पर सदन ने यह कार्रवाई की। विपक्षी दल इस पूरे मामले में सवाल उठाते रहे हैं और दावा करते रहे हैं कि यह विपक्ष के प्रति बदले की कार्रवाई है। उन्होंने एथिक्स कमेटी की कार्यवाही के तौर-तरीकों पर सवाल उठाए थे और सदन में भी कार्यवाही पर सवाल उठाए।
महुआ ने लोकसभा से निष्कासन को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
लोकसभा से निष्कासित किए जााने के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने अब उस फ़ैसले के ख़िलाफ़ बड़ा क़दम उठाया है। जानिए, क्या है वह क़दम और क्या उन्हें सफलता मिलेगी।

महुआ मोइत्रा इस मामले में दावा करती रही हैं कि गौतम अडानी की कंपनियों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने की वजह से उनके ख़िलाफ़ यह कार्रवाई की गई है। टीएमसी नेता ने लोकसभा की उस कार्रवाई को चुनौती देते हुए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।