महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले आए। महाराष्ट्र में 24 घंटे में 63 हज़ार 729 मामले आए, उत्तर प्रदेश में 27 हज़ार 426 और दिल्ली में 19 हज़ार 486 केस दर्ज किए गए। इन तीनों ही राज्यों में ये एक दिन में अब तक के सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले हैं।