मुंबई में 1940 से ही जगह की किल्लत शुरू हो गई थी। जिसकी वजह से घरों की लंबाई बढ़ती गई। यह सिर्फ पक्के मकानों में नहीं हुआ। यह उस बहुमंजिला झोपड़पट्टी बस्ती में भी हुआ जिसे दुनिया धारावी के नाम से जानती है। बहुमंजिला ढांचे आज धारावी में चल रही नई पुनर्विकास परियोजना का एक विवादास्पद हिस्सा हैं, जहां अधिकांश लोग अपने घर की जगह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा खोने के लगातार खतरे में जी रहे हैं। नई योजना के तहत, पुनर्विकास के लिए पात्र माने जाने वाले लोग 350 वर्ग फुट की जगह के हकदार हैं। स्थानीय लोगों को लगता है कि वे अपनी मौजूदा ढांचों में से आधे से अधिक को खो देंगे।