जस्टिस संजीव खन्ना ने मई, 2025 में रिटायर होने से पहले छह महीने के कार्यकाल के लिए सोमवार को राष्ट्रपति भवन में भारत के 51वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। जस्टिस खन्ना ने डी वाई चंद्रचूड़ की जगह ली। उनका न्यायिक करियर में संवैधानिक कानून, कराधान, मध्यस्थता, वाणिज्यिक कानून और पर्यावरण कानून से संबंधित मामले मुख्य रहे हैं।