महाराष्ट्र में चुनावी धांधली की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर पीठासीन अधिकारियों द्वारा जारी निर्वाचन क्षेत्र और खंड-वार पूर्व-क्रमांकित पर्चियों (pre-numbered slips) की कुल संख्या के बारे में चुनाव आयोग के पास कोई जानकारी नहीं है। यह बात खुद केंद्रीय चुनाव आयोग या ईसीआई ने एक आरटीआई के जवाब में स्वीकार की है। राज्य में विधानसभा चुनाव नवंबर 2024 और लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई 2024 में हुए थे।
महाराष्ट्र चुनावी धांधलीः चुनाव आयोग ने कहा- उसके पास 'वो पर्चियां नहीं हैं'
- देश
- |
- |
- 20 Jan, 2025
भारत में चुनाव कराने वाली संस्था केंद्रीय चुनाव आयोग या ईसीआई का कहना है कि उसके पास मतदान केंद्रों की उन पर्चियां का कोई रेकॉर्ड नहीं है कि कितने मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर पर्चियां दी गईं, कितने कतार में थे, मतदान खत्म होने के समय आखिरी पर्ची नंबर क्या था। और भी कई महत्वपूर्ण छोटी-छोटी सूचनाएं जो पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी में लिखता है, उसका विवरण भी चुनाव आयोग के पास नहीं है। ईसीआई का यह कहना ही एक गंभीर चुनावी धांधली की ओर इशारा कर रहा है। आखिर ऐसी पर्चियों की सूचनाएं ईसीआई के पास क्यों नहीं हैं।
