लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार (18 नवंबर) को स्थानीय कारीगरों और लघु उद्योग प्रतिनिधियों से मिलने के लिए मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी का दौरा किया। यह दौरा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले हुआ, जहां राजनीतिक लड़ाई तेज हो गई है। गांधी ने इस मौके पर कारोबारी गौतम अडानी के मुंबई में बढ़ते प्रभाव और विशेष रूप से धारावी में विवादास्पद पुनर्विकास प्रोजेक्ट पर जबरदस्त हमला किया।
राहुल ने पूछा- एक लाख करोड़ की धारावी की जमीन अडानी को तो सेफ़ कौन?
- देश
- |
- 18 Nov, 2024
नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को मुंबई में पीएम मोदी के नारे 'एक है तो सेफ है' नारे की धज्जियां उड़ा दीं और इसे अडानी से जोड़ते हुए धारावी प्रोजेक्ट के मुद्दे को उठाया। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के कौन-कौन से प्रोजेक्ट गुजरात भेज दिए गए।
