राहुल गांधी ने ओम बिड़ला के लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर अपने बधाई संदेश में भी कड़ा संदेश दे दिया। उन्होंने स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा अध्यक्ष जनता की आवाज का अंतिम पंच होता है और इस बार विपक्ष पिछली बार की तुलना में उस आवाज का अधिक प्रतिनिधित्व करता है। विपक्ष के नेता के रूप में अपनी पहली उपस्थिति में राहुल ने कहा, 'विपक्ष आपके काम करने में आपकी सहायता करना चाहेगा। हम चाहते हैं कि सदन चले। यह बहुत ज़रूरी है कि सहयोग विश्वास के आधार पर हो। यह बहुत ज़रूरी है कि विपक्ष की आवाज को इस सदन में प्रतिनिधित्व मिले।'
विपक्ष के नेता के रूप में राहुल का स्पीकर को कड़ा संदेश- विपक्ष की आवाज सुनें
- देश
- |
- |
- 26 Jun, 2024
लोकसभा स्पीकर का चुनाव होने के बाद पहली बार सदन में विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी ने छोटा सा भाषण दिया। जानिए, उन्होंने स्पीकर को धन्यवाद देते हुए आख़िर क्या कड़ा संदेश दिया।

उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि आप हमें बोलने देंगे। सवाल यह नहीं है कि सदन कितनी कुशलता से चलाया जाता है। सवाल यह है कि भारत की आवाज को कितना सुनने दिया जा रहा है। इसलिए यह विचार कि आप विपक्ष की आवाज़ को दबाकर सदन को कुशलतापूर्वक चला सकते हैं, एक गैर-लोकतांत्रिक विचार है। इस चुनाव ने दिखा दिया है कि भारत के लोग विपक्ष से संविधान की रक्षा करने की उम्मीद करते हैं।'