राहुल गांधी ने ओम बिड़ला के लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर अपने बधाई संदेश में भी कड़ा संदेश दे दिया। उन्होंने स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा अध्यक्ष जनता की आवाज का अंतिम पंच होता है और इस बार विपक्ष पिछली बार की तुलना में उस आवाज का अधिक प्रतिनिधित्व करता है। विपक्ष के नेता के रूप में अपनी पहली उपस्थिति में राहुल ने कहा, 'विपक्ष आपके काम करने में आपकी सहायता करना चाहेगा। हम चाहते हैं कि सदन चले। यह बहुत ज़रूरी है कि सहयोग विश्वास के आधार पर हो। यह बहुत ज़रूरी है कि विपक्ष की आवाज को इस सदन में प्रतिनिधित्व मिले।'
उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि आप हमें बोलने देंगे। सवाल यह नहीं है कि सदन कितनी कुशलता से चलाया जाता है। सवाल यह है कि भारत की आवाज को कितना सुनने दिया जा रहा है। इसलिए यह विचार कि आप विपक्ष की आवाज़ को दबाकर सदन को कुशलतापूर्वक चला सकते हैं, एक गैर-लोकतांत्रिक विचार है। इस चुनाव ने दिखा दिया है कि भारत के लोग विपक्ष से संविधान की रक्षा करने की उम्मीद करते हैं।'
I would like to congratulate the Speaker on behalf of the INDIA Alliance.
— Congress (@INCIndia) June 26, 2024
This house represents the voice of India’s people and you are the final arbitrator of the voice.
Of course, the government has political power but the Opposition also represents the voice of India’s youth… pic.twitter.com/RXSdjikLXB
लोकसभा स्पीकर को संबोधित करते हुए विपक्ष के नेता राहुल ने कहा, 'हमें विश्वास है कि विपक्ष को बोलने की अनुमति देकर आप संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे।'
तीन बार के सांसद ओम बिड़ला को बुधवार को ध्वनिमत से लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुना गया। प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी तक ले गए।
राहुल विपक्ष के नेता बने तो क्या अलग होगा?
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा है राहुल गांधी के विपक्ष के नेता का पद संभालने से इंडिया गठबंधन मज़बूत होगा और विपक्ष की आवाज कहीं ज़्यादा मुखरता से उठेगी। उन्होंने पीटीआई से कहा, 'यह खुशी की बात है कि 10 साल बाद लोकसभा में आधिकारिक तौर पर विपक्ष का नेता है और राहुल गांधी ने यह पद संभालने का फैसला किया है, जिससे इंडिया गठबंधन मजबूत होगा।'
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'कार्यसमिति ने राहुल गांधी से विपक्ष के नेता का पद संभालने का अनुरोध किया था। उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को इस पद के लिए नामित किया। राहुल गांधी के विपक्ष का नेता बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पूरे विपक्ष और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन में उत्साह का माहौल है।'
पायलट ने पत्रकारों से कहा, 'उन्होंने हमेशा सरकार को चुनौती दी है और संसद के अंदर और बाहर पारदर्शिता के लिए लोगों के लिए लड़ाई लड़ी है। विपक्ष की उम्मीदें बढ़ी हैं, लोगों की उम्मीदें बढ़ी हैं। लोगों को सच्चाई की लड़ाई की उम्मीद है। पूरा देश उनसे उम्मीद कर रहा है कि वह उनकी आवाज बनेंगे। इससे प्रेम, शांति, भाईचारे की सोच मजबूत होगी।'
अपनी राय बतायें