एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए, कांग्रेस ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की प्रारंभिक और अंतिम गिनती के बीच लगभग 4.65 करोड़ वोटों की विसंगति का आरोप लगाया, जिसके बारे में उसका दावा है कि अगर ये वोट इंडिया गठबंधन को मिले होते तो संसद में सबसे अधिक सीटें उसकी होतीं। कांग्रेस का यह दावा 'वोट फॉर डेमोक्रेसी' द्वारा जारी 'रिपोर्ट: लोकसभा चुनाव 2024 का संचालन' नामक रिपोर्ट पर आधारित है। यह रिपोर्ट कई दिनों से सार्वजनिक है लेकिन मुख्यधारा का मीडिया इस पर चुप्पी साधे हुए है। कहीं कोई डिबेट नहीं।