लोकसभा की तीन सीटों और पांच राज्यों व दिल्ली की सात विधानसभा सीटों के लिए 23 जून को हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। त्रिपुरा में मुख्यमंत्री माणिक साहा विधानसभा सीट पर जीत चुके हैं। यूपी के आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे हैं। इससे पहले आज सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा को मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने के लिए चुनाव जीतना ज़रूरी था। उन्होंने टाउन बारदोवाली से चुनाव लड़ा। इसके अलावा लोकसभा की रामपुर और आजमगढ़ हॉट सीट है और वहाँ भी दिलचस्प मुक़ाबले हैं। रुझानों में पंजाब के संगरूर में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। दिल्ली के राजिंदर नगर उपचुनाव में आप उम्मीदवार आगे हैं।