संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा होता रहा। पहले दिन जहां कृषि क़ानूनों के रद्द होने से पहले इन पर चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने आवाज़ बुलंद की थी तो दूसरे दिन राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे को विपक्षी दलों ने दोनों सदनों में जोर-शोर से उठाया।
संसद: दोनों सदनों में आज फिर हंगामा, राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित
- देश
- |
- 30 Nov, 2021
राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे को विपक्षी दलों ने जोर-शोर से उठाया है।

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सांसदों का निलंबन बिलकुल ग़लत फ़ैसला है और इसे वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि माफ़ी मांगने का सवाल ही नहीं है। इस दौरान सांसदों का हंगामा जारी रहा। इसके बाद राज्यसभा ने विपक्ष से वॉक आउट कर दिया। हंगामे के कारण राज्यसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।