संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा होता रहा। पहले दिन जहां कृषि क़ानूनों के रद्द होने से पहले इन पर चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने आवाज़ बुलंद की थी तो दूसरे दिन राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे को विपक्षी दलों ने दोनों सदनों में जोर-शोर से उठाया।