मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह लोकसभा पहुँचे। सदन में तब अफरा-तफरी मच गई जब कांग्रेस के नेता राहुल को बोलने की इजाजत देने की मांग को लेकर सदन के वेल में पहुंच गए। लोकसभा को कुछ देर बाद स्थगित कर दिया गया। हालाँकि, कुछ देर बाद जब फिर से कार्यवाही शुरू हुई तो हंगामा जारी रहा है और इस हंगामे के बीच ही वित्त विधेयक 2023 को 45 संशोधनों के साथ पारित कर दिया गया। इसके तुरंत बाद सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।