कांग्रेस के नेतृत्व में चौदह विपक्षी दलों ने अपने नेताओं के खिलाफ सीबीआई और ईडी के कथित मनमाने इस्तेमाल को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया है और 5 अप्रैल को इस पर सुनवाई करने पर सहमत हो गया।
14 विपक्षी दल बोले- केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग; SC में 5 अप्रैल को सुनवाई
- देश
- |
- 24 Mar, 2023
विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि सरकार केंद्रीय एजेंसियों का गलत तरीक़े से इस्तेमाल करते हुए विपक्षी नेताओं पर जानबूझकर निशाना बना रही है। जानिए कोर्ट में क्या दलील दी गई।

द्रमुक, राजद, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सहित 14 याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ए एम सिंघवी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि 14 राजनीतिक दल याचिका का हिस्सा हैं।