पिछले तीन महीने से चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम नतीजे मंगलवार 4 जून को आ रहे हैं।सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सत्ता में वापसी की जमीन तैयार करेगा या विपक्ष का इंडिया गठबंधन एग्जिट पोल के अनुमानों को ध्वस्त करते हुए सत्ता पर कब्जा जमाएगा। एग्जिट पोल के मुताबिक तो एनडीए गठबंधन की सरकार बन चुकी है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन जाएंगे। लेकिन एग्जिट पोल हमेशा सही नहीं होते। इसलिए अंतिम नतीजे तक इंतजार करना होगा।
लोकसभा चुनाव 2024ः रुझानों में एनडीए आगे, यूपी में भाजपा का खराब प्रदर्शन
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार 4 जून को मतगणना 8 बजे से शुरू होने जा रही है। देश में एनडीए या इंडिया गठबंधन की सरकार पर मतदाता अपना फैसला सुनाएंगे। यहां हम आपको मतगणना से जुड़ी ताजा जानकारी देते रहेंगे। इस पेज को बार-बार रिफ्रेश करते रहें।
