पिछले तीन महीने से चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम नतीजे मंगलवार 4 जून को आ रहे हैं।सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सत्ता में वापसी की जमीन तैयार करेगा या विपक्ष का इंडिया गठबंधन एग्जिट पोल के अनुमानों को ध्वस्त करते हुए सत्ता पर कब्जा जमाएगा। एग्जिट पोल के मुताबिक तो एनडीए गठबंधन की सरकार बन चुकी है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन जाएंगे। लेकिन एग्जिट पोल हमेशा सही नहीं होते। इसलिए अंतिम नतीजे तक इंतजार करना होगा।