आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मंगलवार 31 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आशंका जताई है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) 2 नवंबर को पूछताछ वाले दिन केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप प्रमुख केजरीवाल से डरते हैं। भाजपा और मोदी आप को खत्म करना चाहते हैं।
शराब घोटालाः केजरीवाल गिरफ्तार हो सकते हैंः आप, पंजाब में विधायक पर ईडी छापे
- देश
- |
- |
- 31 Oct, 2023
दिल्ली सरकार की रद्द हो चुकी नई शराब नीति में ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि केजरीवाल जब ईडी के सामने पेश होंगे तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। उधर पंजाब के मोहाली में आप विधायक कुलवंत सिंह के आवास पर ईडी के छापे जारी हैं। वहां भी कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर कार्रवाई हो रही है।
