समान नागरिक संहिता पर विधि आयोग ने मान्यता प्राप्त धार्मिक संगठनों, विभिन्न हितधारकों समेत आम लोगों से विचार मांगे हैं। आयोग ने बुधवार को कहा है कि उसने समान नागरिक संहिता पर नए सिरे से विचार करने का फैसला लिया है। 

जो लोग भी समान नागरिक संहिता पर अपने विचार देना चाहते हैं वे विधि आयोग को नोटिस की तारीख से 30 दिनों के भीतर अपने विचार भेज सकते हैं।