मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में तीन और मामले दर्ज किए गए हैं। यह कार्रवाई महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में कथित तौर पर की गई विवादास्पद टिप्पणियों के बाद हुई है। इन टिप्पणियों ने सत्तारूढ़ शिवसेना को नाराज कर दिया है, जिसके बाद उनके समर्थकों ने कुणाल के खिलाफ कानूनी कदम उठाए हैं।
संजय राउत ने कुणाल कामरा के लिए मांगी विशेष सुरक्षा, 3 और एफआईआर
- देश
- |
- |
- 29 Mar, 2025
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं क्योंकि विवादित टिप्पणी को लेकर मुंबई में उनके खिलाफ 3 और मामले दर्ज किए गए हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने उनके लिए विशेष सुरक्षा की मांग की है, जिससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और राजनीतिक प्रतिक्रिया पर बहस छिड़ गई है।
